सुबह सुबह की बात है ,
आँख खुली भी नहीं थी कि नम हो गयी |
आँख का नम होना कुछ नया नहीं था ,
लेकिन इस बार कारण कुछ नया था, अलग था |
इस बार आँसू ख़ुशी के थे ,
कुछ तो अच्छा हुआ होगा ?
जी हाँ, अभी अभी मैंने सपने में एक सपना सच होते देखा है ||
मेरी सोयी आस फिर से जाग गयी है,
कोशिकाओं में रक्त संचार दुरुस्त हो गया है,
दिल ख़ुशी से हिलोरे मार रहा है ,
आकांक्षाओं की नदी तेज़ बह रही है ,
बंद आँखों से भी कुछ दिख रहा है ,
उदासीन नींद टूट रही है ,
यथार्थ का यथार्थ से मिलन हो रहा है ,
कुछ तो नया हो रहा है |
अभी अभी मैंने सपने में एक सपना सच होते देखा है ||
No comments:
Post a Comment